पचपदरा विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी अरुण चौधरी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा | क्या बोले चौधरी ?

 


पचपदरा विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी अरुण चौधरी ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा | क्या बोले चौधरी ?

25 नवंबर 2023 बालोतरा
मतदान दिवस पर भाजपा प्रत्याशी श्री अरुण अमराराम चौधरी ने शहर के विभिन्न मतदान बूथ केदो का जायजा लिया । जब वह राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर  द्वितीय चारण मतदान बूथ भाग संख्या 89, 93 94  पर जायजा के लिए पहुंचे उन्होंने ने मतदान की धीमी गति और लंबी लाइनों में धूप में खड़े  मतदाताओं हो परेशानी का जिक्र करते हुए  प्रशासन से मतदान की गति को तेज करने की मांग की ।

#rajasthanelection2023 #pachpadra  #VotingRights #voting #balotra #rajasthan
#elections #balotraevents


Post a Comment

0 Comments