वोट करूंगी तभी तो बढूंगी स्लोगन के साथ महिला मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


वोट करूंगी तभी तो बढूंगी स्लोगन के साथ महिला मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रंगोली एवं मेहंदी रचाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

बालोतरा, 22 अप्रैल। सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार की उपस्थिति में सतरंगी सप्ताह के छठे दिन पंचायत समिति परिसर बालोतरा में राजस्थान ग्रामीण राजीविका विकास परिषद संस्थान बालोतरा एवं समेकित बाल विकास परियोजना विभाग के सहयोग से ऑरेंज कलर थीम के साथ वोट करूंगी तभी तो बढूंगी स्लोगन के साथ महिला मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वोट करूंगी तभी तो बढूंगी स्लोगन के साथ महिला मार्च पंचायत समिति से शास्त्री सर्किल, घंटाघर, रेलवे स्टेशन होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचा। इस दौरान महिलाओं ने "वोट करूंगी -तभी तो बढूंगी ''नारों द्वारा 26 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया। महिलाओं ने अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और परिवार जनों को मतदान दिवस पर अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्र पर लाकर मतदान करवाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महिलाओं द्वारा रंगोली बनाकर, मेहंदी रचाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।  

 इस कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निदेशिका गंगा चौधरी, राजीविका संस्थान के परियोजना मैनेजर बजरंग लाल समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नितिन गहलोत, स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी, स्वीप सहयोगी भंवराराम झूरिया एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



M Farooq Sumro

I am a vlogger. Making vlogs is my passion.

Post a Comment

Previous Post Next Post