Dhanteras Par Balotra Bazar mein Rounak



Dhanteras Par Balotra Bazar mein Rounak
बालोतरा जिला बाड़मेर

दिनांक 25 नवंबर 2018 ।

धनतेरस के मौके पर, बालोतरा बाजार में चहल पहल और रौनक दिखाई दी । पूरा बाजार दुल्हन की तरह  सजा था । सोना चांदी, एवं बर्तनों की दुकानों पर भीड़ एवं खरीदारी ज्यादा देखी  गई । इसके अलावा  बाजार में मिठाई, नमकीन , किराने का सामान  , इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम,  जूते,  कपड़े , सजावट का सामान ,  पूजा सामग्री , मिट्टी के दिए, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री, खिलौने, रेडिमेंट गारमेंट ,  फल एवं सब्जी  व अन्य वस्तुओं की दुकाने एवं हाट बाजार सजे थे । ग्राहकों ने विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की । हालांकि व्यापार में  मंदी ,और उधार माल का पैसा न मिलने से कैश की किल्लत  , एवं अच्छी फसल न होने से व्यापारियों एव दुकानदारों की उम्मीद के मुताबिक ग्राहकी नही हुई ।

 धनतेरस का शाब्दिक अर्थ है , धन और तेरह ।  इसका मतलब है धन के लिए मनाया जाने वाला त्यौंहार है । धनतेरस जो कार्तिक महीने के 13वें दिन होता है। परंपरा ये है कि इस दिन हिंदू सोने और चांदी तथा  बर्तनों की खरीदारी करते हैं। इतना ही नहीं बिजनेस या फिर कुछ भी नया शुभ काम करना हो तो इस दिन शुरुआत करना अच्छा माना जाता है।

 दिवाली के त्योहार में धनतेरस का बड़ा महत्व होता है।  इस दिन सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, वाहन, कपड़े , सजावटी सामान, या  अपनी पसंद एवं जरूरत  की नई चीजें खरीदने की परंपरा  है ।

#balotraevents

M Farooq Sumro

I am a vlogger. Making vlogs is my passion.

Post a Comment

Previous Post Next Post