भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा एवं जनसभा बालोतरा | BJP Parivartan Sankalp Yatra & Public Rally Balotra Rajasthan











भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा एवं जनसभा बालोतरा |
BJP Parivartan Sankalp Yatra & Public Rally Balotra Rajasthan
Date: 07.09.2023

बालोतरा: भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा जनसभा में गहलोत सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई।

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बीजेपी ने प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा से चुनावी शंखनाद कर दिया है ।
भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा बालोतरा पहुंचने पर स्थानीय शास्त्री चौक पर भव्य जनसभा का आयोजन रखा गया मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने स्थानीय लोक देवताओं को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की । उन्होंने चंद्रयान 3 की सफलता का श्रेय पीेएम मोदी को दिया और कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेई के संस्मरण को याद करते हुए उनकी कविता " अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा" गुनगुनाया । श्री मेघवाल ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर  रानी रूपादे के प्रसिद्ध भजन "गुड़ तो चोरी रो मीठो लागे" के माध्यम से तंज कसा। कैलाश चौधरी, राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कांग्रेस पार्टी और अशोक गहलोत को भ्रष्टाचार ,पेपर लीक प्रकरण, बजरी खनन माफिया से सांठ गांठ, महिला उत्पीडन, राहत शिविरों के नाम पर छलावा, केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए फंड का दुरुपयोग, बिजली ,पानी , सड़क जैसे जनहित से जुड़े मुद्दो पर सरकार की नाकामी ,किसानों की कर्जमाफी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मौजूदा अशोक गहलोत सरकार से सवाल किए । साथ ही कांग्रेस पार्टी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया। इसके अलावा कोंग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा सनातन धर्म पर विवादित बयान और भारत शब्द पर आपत्ति, राम मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न करने और सनातन संस्कृति को बदनाम करने का गम्भीर आरोप लगाया और जमकर खरी खोटी सुनाई ।

इसके अलावा पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी, श्री गणपत बांठिया, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन श्री महेश बी चौहान ने भी जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने मोदी सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया । साथ ही कांग्रेस पार्टी , अशोक गहलोत और पचपदरा विधायक श्री मदन प्रजापत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाया।

सभी वक्ताओं ने  मोदी सरकार द्वारा राममंदिर निर्माण , चंद्रयान 3 की दक्षिणी ध्रुव पर सफल सॉफ्ट लैंडिंग, भारत को विश्व गुरू बनाने  में पीएम मोदी की भूमिका , सर्जिकल स्ट्राईक जैसे मुद्दो पर मोदी सरकार का गुणगान किया और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान कर डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान और परिवर्तन का संकल्प लिया  ।

इस जनसभा में सिवाना विधायक श्री हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाले   पूर्व राजस्व मंत्री श्री अमराराम चौधरी, महंत श्री परशुराम गिरी जी महाराज कनाना मठ, भजन गायक श्री प्रकाश माली, श्री गणपत बांठिया, श्री गोविंदसिंह कालूडी, पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती प्रभा सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष श्री महेश भी चौहान, पूर्व प्रतिपक्ष नेता श्री मदन राज चोपड़ा , सभापति नगरपरिषद बालोतरा श्रीमती सुमित्रा जैन, भाजपा और अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्त्ता और भारी तादाद में आमजन मौजूद रहे।

#parivartansankalpyatra
#pachpadra
#rajsthanelection2023
#बीजेपी #bjp  #politics #balotra
#ParivartanSankalpYatra
#rajasthan #vlogs #balotraevents


Post a Comment

0 Comments