बालोतरा जिला स्थापना समारोह | CM अशोक गहलोत सर ने VC से किया नए जिलों का वर्चुअल उद्घाटन Balotara District Inauguration Ceremony | CM Ashok Gehlot sir virtual inauguration of new districts with VC

 









बालोतरा जिला स्थापना समारोह  | CM अशोक गहलोत सर ने VC से किया नए जिलों का वर्चुअल उद्घाटन

Balotara District Inauguration Ceremony  |  CM Ashok Gehlot sir virtual inauguration of new districts with VC

🔷नवगठित बालोतरा जिले का स्थापना और शुभारंभ समारोह💐🌹
🌟 माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपने कर कमलों किया नवीन जिलों वर्चुवल उदघाटन ।
♦️दिनांक: 07.08.2023
🌎 आयोजन स्थल:  शाह जैसमल भीमराज गोलेच्छा परिसर , खेड़ रोड़ बालोतरा राजस्थान

🔷कार्यक्रम मे इनकी रही मौजूदगी👇
वन, पर्यावरण और जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बायतु विधायक हरीश चौधरी, बालोतरा जिला कलेक्टर ,राजेंद्र विजय, बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, बालोतरा पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, सभी धर्मों के धर्माचार्य,समस्त प्रसाशनिक अधिकारी, पार्षदगण, सरपंचगण, प्रधान , मीडिया कर्मी, और हजारों की संख्या में जिलेवासी नवगठित बालोतरा ज़िला स्थापना के इन यादगार पलों और हिस्टोरिकल इवेंट्स के गवाह बने।

♦️ उद्घोषक :
🎤डॉ रामेश्वरी चौधरी
🎤अमित दावे सर

✴️आयोजक 
🔷 जिला प्रशासन बालोतरा

नवगठित बालोतरा जिले का स्थापना और शुभारभ समारोह कार्यक्रम खेड़ रोड़ पर स्थित स्थानीय शाह जैसल भीमराज गोलेच्छा परिसर में आयोजित हुआ | 

नवीन बालोतरा जिला की स्थापना और शुभारंभ समारोह का शुभारंभ जिला कलेक्टर कार्यालय में हवन और मंत्रोचार के साथ किया गया, बालोतरा जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय (स्पत्निक) एडिशनल एसपी श्री सुभाष खोजा,(स्पत्निक) अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बायतु विधायक हरीश चौधरी, जल, पर्यावरण और जलवायु मंत्री हेमाराम चौधरी , पूर्व राज्य मंत्री श्री गोपाराम मेघवाल सभी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुति और पूजा अर्चना के साथ जिले में शान्ति , सद्भाव, भाईचारा और खुशहाली - समृद्धि की मंगल कामनाएं की।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में बालोतरा ज़िला स्थापना और शुभारंभ समारोह में खचाखच भरे पंडाल में बालोतरा जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार और उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने सभी अतिथियों और धर्मगुरु का माल्यार्पण कर स्वागत और बहुमान किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी धर्माचार्यों ने जिले में अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना , अरदास और  दुआएं की और क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद और शुभकामनाएं दी ।

अयोजित कार्यक्रम के शुभ अवसर पर वन पर्यावरण और जलवायु मंगाराम चौधरी ने जिले वासियों को शुभकामनाएं देते  करते हुए कहा कि आज से बालोतरा जिले का कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ हो रहा है जिसकी मांग पिछले काफी समय से चल रही थी आज साकार रूप में हमारे सामने है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जनभावना का सम्मान करते हुए बालोतरा को जिला बनाया जिसका श्रेय आप सभी जनता को जाता है। जिन्होंने हमे यह अवसर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि नवीन जिलों का निर्माण करने से इसका सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचता है। कार्यक्रम में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने अपने भाषण में कहा कि बरसों से जनता ने बालोतरा ज़िला बनने की संकल्पना की थी, ।जनभावना का सम्मान करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सरकार ने हमारे बालोतरा को जिला बनाने की सौगात प्रदान की दी है । बरसो पहले की गई संकल्पना आज साकार रूप ले रही है  उन्होंने ज़िला  बनाने को लेकर और  विपक्ष द्वारा " जूते छोड़ने " पर विपक्षी नेताओं के तंज पर कटाक्ष किया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरी है ।  सर्व प्रथम बालोतरा ज़िला की मांग करने वाले स्वर्गीय अभय सिंह और मेवाराम मेहता के प्रयासों को सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय मे बालोतरा जिला बनने पर सिर्फ कांग्रेस पार्टी को ही नही बल्कि क्षेत्र के आम जन को फायदा मिलेगा।  विधायक मदन प्रजापत  सभी जिलेवासियों को हार्दिक बधाई दी और ज़िला स्थापना और शुभारंभ के ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 


Post a Comment

0 Comments